रांची : झारखंड मंत्रालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी ) द्वारा चयनित 289 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया | नियुक्ति पत्र प्राप्त किय अभ्यर्थी नगर सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा2023 मैं सफल हुए हैं | नगर विकास एवं आवास विभाग के 289 पदों के राजस्व निरीक्षक, विधि सहायक, सेनेटरी सुपरवाइजर, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर, गार्डन अधीक्षक, वेटरिनरी ऑफीसर पदों पर 289 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की गई है। जो राज्य के नगर परिषद, नगर निगम, नगर पंचायत में कार्य करेंगे।