प्रयागराज महाकुंभ मेला अमृत स्नान आने वाले 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक अपने अंतिम पड़ाव पर है | वही जगह-जगह पर महाकुंभ मेले में जाकर अमृत स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है | श्रद्धालु अपने सुविधा अनुसार यात्रा के विभिन्न साधनों से प्रयागराज जाने को आतुर हैं इसी के तहत राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन में भी प्रयागराज यात्रा को लेकर यात्रियों का जन सैलाब देखने को मिला | और रेलवे स्टेशन से लेकर ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है |वहीं यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि कौन से रेलवे भी पूरी तरह से तत्पर है |
प्रयागराज यात्रा को लेकर उमड़ी भीड़ को लेकर रेलवे पदाधिकारी का कहना है कि जिस भी कोच में यात्रियों के द्वारा आरक्षित सीट है उस पर पूरी नजर रखी गई है | ताकि अनाधिकृत यात्री कोच में नहीं बैठे | कुछ ट्रेन में एक्स्ट्रा कोच की व्यवस्था की गई है |स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है आरपीएफ दल की समुचित व्यवस्था की गई है| भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है |