रांची : दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर दिख रही है | आप और कांग्रेस हार की ओर इस पर रांची से बीजेपी की प्रतिक्रिया आई है।बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की जीत दिल्ली में हुई है।रांची के पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्हें भी काम करने का मौका मिला था। इस दौरान उन्होंने महसूस किया था कि दिल्ली की जनता और खासकर पूर्वांचल के लोग सत प्रतिशत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं। दीपक प्रकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी झूठी पार्टी है। यही वजह है कि आप पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुनाव में करारी हार हुई है।दीपक प्रकाश ने कहा कि कांग्रेस वैशाखी पर चलने वाली पार्टी बन कर रह गई। कांग्रेस नाम का संगठन देश में खत्म हो चुका है।दिल्ली विधानसभा चुनाव रिकॉर्ड जीत से उत्साहित दीपक प्रकाश ने कहा कि आने वाले समय में बिहार विधानसभा में भी एनडीए की जीत होगी।