Wednesday, February 5, 2025
Homeखबर स्तम्भप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज  संगम में डुबकी लगाई। डुबकी लगाते समय  उन्होंने भगवा रंग के वस्त्र पहन रखे थे हाथ और गले में रुद्राक्ष की मालाएं थीं। मंत्रोच्चार के बीच मोदी ने अकेले ही संगम में डुबकी लगाई।

ज्ञात हो कि मोदी महाकुंभ की अष्टमी पर पावन संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए बुधवार सुबह 10.05 बजे बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचे।उसके बाद हेलीकाप्टर से महाकुंभ नगर के डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरे। फिर वहां से कार में अरैल वीआइपी जेटी और वहां से निषादराज क्रूज से संगम गए, जहां त्रिवेणी में स्नान के बाद गंगा पूजा कर देश की कुशलताकी  कामना की। इसके बाद वह दिल्ली लौट गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में भी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ वहां मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के बाद पूजा-अर्चना की। त्रिवेणी संगम पर आरती किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular