Thursday, October 30, 2025
Homeखबर स्तम्भसुरमा हॉकी क्लब ने बंगाल टाइगर्स पर 4-2 से जीत हासिल कर...

सुरमा हॉकी क्लब ने बंगाल टाइगर्स पर 4-2 से जीत हासिल कर फाइनल्स में प्रवेश कर लिया

राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम में हॉकी इंडिया लीग के आखिरी लीग मैच में सुरमा हॉकी क्लब ने बंगाल टाइगर्स पर 4-2 से जीत हासिल कर फाइनल्स में प्रवेश कर लिया है। सुरमा हॉकी क्लब की तरफ से चार्लोट इंगलेबट ने हैट्रिक गोलकिया तो वही हिना बानो ने एक गोलकर टीम का स्कोर 4 पहुंचा दिया। अब सुरमा हॉकी क्लब का उड़ीसा वॉरियर्स के साथ 26 जनवरी को किताब के लिए जंग होगी |

मुकाबले में जीत से उत्साहित सुरमा क्लब की कप्तान सलीमा टेटे ने बताया कि उनकी टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है पर अब नजर खिताब पर है। 26 जनवरी को होने वाले फाइनल मुकाबले में उनका सामना उड़ीसा से होगा और एक स्ट्रेटजी के तहत उड़ीसा को हराकर किताब पर कब्जा करने की कोशिश होगी |

वही टूर्नामेंट में थर्ड पोजिशन में रहने वाली बंगाल टाइगर्स टीम की खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के बेहतर एक्सपीरियंस को साझा करते हुए बताया कि विदेशी खिलाड़ियों के साथ-साथ अपनो से बहोत कुछ सीखने के मौका मिला। और अब फरवरी में होने वाले एफआईएच को लेकर फोकस है। और अब टीम इंडिया के तौर पर देश को विभिन्न टूर्नामेंट में आगे लेकर जाना है। वही उदिता ने रांची के दर्शकों की भी खूब तारीफ की।

RELATED ARTICLES

Most Popular