Wednesday, July 9, 2025
Homeखबर स्तम्भCBI ने हजारीबाग के सिरसी गांव में की छापेमारी

CBI ने हजारीबाग के सिरसी गांव में की छापेमारी

हजारीबाग : केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने गुरुवार को हजारीबाग जिले के ईचाक थाना क्षेत्र स्थित सिरसी गांव में छापेमारी की। टीम ने गांव के राजू प्रसाद कुशवाहा के घर पर कार्रवाई करते हुए कई अहम दस्तावेज जब्त किए। सूत्रों के मुताबिक यह मामला साइबर अपराध से जुड़ा हुआ है। इस छापेमारी के दौरान CBI की टीम ने कई पहलुओं की गहन जांच की। बताया जा रहा है कि यह टीम पटना से विशेष रूप से सिरसी गांव पहुंची थी।

CBI के अधिकारियों ने राजू प्रसाद कुशवाहा के घर की तलाशी लेकर कई दस्तावेज अपने साथ ले लिए। हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की। स्थानीय लोगों के अनुसार टीम ने गांव में कई घंटों तक जांच-पड़ताल की। गौरतलब है कि साइबर अपराध से जुड़े मामलों में CBI लगातार सक्रियता दिखा रही है। सिरसी गांव में हुई इस कार्रवाई को भी इसी कड़ी का हिस्सा माना जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने भी इस कार्रवाई में CBI टीम का सहयोग किया

RELATED ARTICLES

Most Popular