Saturday, March 15, 2025
Homeखबर स्तम्भमहिला डॉक्टर से शादी का झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी...

महिला डॉक्टर से शादी का झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया

रांची के बरियातू इलाके में प्रैक्टिस करने वाली एक महिला डॉक्टर से शादी का झांसा देकर 12 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने इमोशनल ब्लैकमेल कर महिला डॉक्टर से यह रकम ऐंठ ली। ठगी का एहसास होने के बाद पीड़िता ने लालपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु के रहने वाले एक युवक की मुलाकात महिला डॉक्टर से एक मैरेज साइट के जरिए हुई थी। दोनों ने ऑनलाइन बातचीत शुरू की और शादी का फैसला किया। इस दौरान आरोपी ने महिला डॉक्टर से कहा कि उसे बिजनेस में भारी नुकसान हुआ है। उसने भावनात्मक दबाव बनाकर महिला डॉक्टर से 12 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular