गिद्धौर : थाना के मुख्य द्वार के बाहर एक जब्त किया हुआ ट्रक खड़ा था।मंगलवार की देर रात एक अनियंत्रित कोल वाहन ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे कोल वाहन व खड़े ट्रक की परखच्चे उड़ गई। इस घटना में चालक बाल बाल बच गया। जबकि उपचालक घायल हो गया। अंधेरा का लाभ उठाकर चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा। जबकि उपचालक दुर्घटनाग्रस्त कोल वाहन में फंसा रहा। वहीं दूसरी ओर इस घटना में थाना का मुख्य द्वार के साथ-साथ बिजली की पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया।वही बड़ी मसकत साथ क्षतिग्रस्त ट्रक व कोल को अलग किया गया। जबकि उपचालक को सुरक्षित निकाल लिया गया।बताया जाता है कि यह घटना मंगलवार के करीब 12:30 बजे रात की है।कोल वाहन कटकमसांडी से कोयला पहुंचा कर टंडवा लौट रहा था। इसी क्रम में थाना के मुख्य द्वार के समीप चालक को नींद आ गई और वाहन अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रक में जा टकराया।