Wednesday, July 9, 2025
Homeखबर स्तम्भप्रयागराज में अघोरी साधु संतों किन्नर अखाड़ा का मध्य रात्रि उपासना

प्रयागराज में अघोरी साधु संतों किन्नर अखाड़ा का मध्य रात्रि उपासना

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के अवसर पर अघोरी साधु संतों का जमावड़ा लगा हुआ है | पूरे विश्व भर से आए विभिन्न अखाड़े में सम्मिलित अघोरियों साधुओं के द्वारा लगातार महाकुंभ का अमृत स्नान के साथ-साथ अघोर तांत्रिक विधि से महा मसान काली मां का पूजन अनुष्ठान और उपासना तंत्र सिद्धि हेतु किया जा रहा है | इसी के तहत किन्नर अखाड़ा के द्वारा प्रयागराज महाकुंभ के पावन भूमि पर अघोर पंथ के अनुसार तांत्रिक पूजा किया गया | यह पूजा उपासना अघोरियों ने मां काली को प्रसन्न कर तंत्र सिद्ध करने हेतु किया | पूजा कर रहे तांत्रिक अपने साधन के माध्यम से डमरू के ध्वनि के बीच मां काली की आराधना की |

RELATED ARTICLES

Most Popular