चतरा : प्रखंड मुख्यालय में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का विधिवत उद्घाटन प्रमुख अनीता यादव, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुमित जैसवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।जिसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए सभी स्टॉल का जायजा लिया। प्रमुख अनीता यादव ने कहा समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला का आयोजन किया जाना काफी अच्छी पहल है। इससे गांव घर के मरीज आसानी से मेला में पहुंचकर अपनी इलाज करवा सकते हैं।साथ ही साथ स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ले सकते हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से प्रत्येक पंचायत में स्वास्थ्य शिविर लगाने की सलाह दिया।प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण आज भी ग्रामीण चिकित्सकों पर निर्भर हैं। विभाग द्वारा गांव-गांव स्तर पर स्वास्थ्य शिविर लगाने की योजना चल रही है।ताकि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंच सके। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुमित जायसवाल ने दर्जनों मरीज का स्वयं जांच किया। जबकि निशुल्क दवा का वितरण किया। वहीं स्वास्थ्य संबंधित लोगों को कई जानकारियां दी गई।उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की लाभ लेने की सलाह दिया। ताकि सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ गरीब मरीजों को दिया जा सके। स्वास्थ्य मेला में सरकार द्वारा आंख,कान,गला, दांत, त्वचा के अलावा मधुमेह,रक्तचाप,कुष्ठ रोग की भी सहित अन्य रोग से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे।जबकि मेला में करीब 475 लोगों का टीबी की जांच निशुल्क करवा। शिविर में डा.अमृता अनुप्रिया,डा. कुमारी अंजली भगत, फार्मासिस्ट अनिल कुमार, ए ग्रेड नर्स अनीशा चेन्नई,रिंकी कुमारी, लैब टेक्नीशियन आसुरंजन कुमार,मुरारी दांगी के अलावे स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सहित कई अन्य उपस्थित थे।