कर्नाटक के येल्लापुरा में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिस में 10 लोगों की जान चली गई है | पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के यहां एक ट्रक के 50 मीटर गहरी घाटी में गिर जाने से 10 लोगों की मौत हो गई, और 15 अन्य घायल हो गए है | पीड़ित सभी फल विक्रेता थे, जो सावनूर से फल बेचने के लिए येल्लापुरा मेले की ओर जा रहे थे | उत्तर कन्नड़ के पुलिस अधीक्षक एम नारायण ने बताया कि वे सावनूर-हुबली मार्ग पर यात्रा कर रहे थे, तभी जंगल वाले हिस्से में यह दुर्घटना हुई |
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। प्राथमिक जांच में ट्रक के ब्रेक फेल होने की संभावना जताई जा रही है। मामले की जांच जारी है।