Wednesday, February 5, 2025
Homeखबर स्तम्भ'बिग बॉस 18' के विनर बने करणवीर मेहरा, ट्रॉफी के साथ जीती...

‘बिग बॉस 18’ के विनर बने करणवीर मेहरा, ट्रॉफी के साथ जीती इतनी बड़ी रकम

सलमान खान होस्टेड चर्चित रियेलिटी शो बिग बॉस के 18वें सीजन को इस सीजन का विनर मिल गया है।करीब साढ़े तीन महीने के इंतजार के बाद विनर मिला।इस साल सभी कंटेस्टेंट को पछाड़कर करणवीर मेहरा ने जीत हासिल कर ली है. वहीं शो का रनर अप विवियन डीसेना रहे। विवियन डीसेना, रजत दलाल और अविनाश मिश्रा जैसे मजबूत दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है।दरअसल पिछले कई दिनों से करणवीर मेहरा ने अपने गेम से लोगों का खूब दिल जीता था। यही वजह है कि वो शो के विनर बने। यानी, करणवीर मेहरा की जीत के साथ बिग बॉस 18 का सफर खत्म हो गया है। ऑडियंस के लिए बिग बॉस का ये सीजन काफी यादगार रहा। 

बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर मेहरा ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं… मेरा लक्ष्य यही था और यह हुआ… जब दो लोग ट्रॉफी के लिए लड़ते हैं तो खटास तो होगी ही लेकिन वह (विवियन डीसेना) दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं, एक पारिवारिक व्यक्ति हैं इसलिए उनसे प्यार भी था… आप(फैंस) सभी के प्यार के लिए धन्यवाद, जिसकी वजह से मैं यहां ट्रॉफी के साथ खड़ा हूं।”

बिग बॉस 18 फाइनलिस्ट रजत दलाल ने कहा, “समर्थन के लिए आपका(फैंस) बहुत-बहुत शुक्रिया। हमेशा आपका आभारी रहूंगा। उम्मीद करूंगा मेरे हाथ से कोई ऐसी चीज़ न हो जिससे आपको ठेस पहुंचे या सिर झुके…”

करण ने शो की ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी के तौर पर 50 लाख रुपए की मोटी रकम भी हासिल की है। वहीं शो में रनर अप रहे विवियन डीसेना को भी कई खास प्राइज मिले हैं।बता दें कि शो के फिनाले की शाम बहुत ही शानदार रही। जिसमें सभी कंटेस्टेंट ने अपनी धमाकेदार परफोर्मेंस से लोगों का खूब मनोरंजन किया। वहीं करण, शिल्पा और विवियन के डांस ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता।

देखें https://youtu.be/Ati3Yfi8hUw

सलमान खान के शो में इस बार टॉप 5 नहीं बल्कि टॉप 6 कंटेस्टेंट ने अपनी जगह बनाई थी। इस लिस्ट में करण वीर मेहरा के अलावा विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, चुम दरांग, ईशा सिंह और रजत दलाल का नाम शामिल है। बता दें कि शो में करणवीर मेहरा और चुम दरांग के लव ट्राय एंगल को भी लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि दोनों ने हमेशा इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया।  

 

RELATED ARTICLES

Most Popular