Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भरांची के हिंदपीढी इलाके से लापता हुई दो सगी बहनों को कर्नाटक...

रांची के हिंदपीढी इलाके से लापता हुई दो सगी बहनों को कर्नाटक से बरामद किया गया है

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से 11 जनवरी को रहस्यमई तरीके से गायब हुई दो सगी बहनों को कर्नाटक से पुलिस ने बरामद कर लिया हैं | इस संबंध में परिजनों की ओर से अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

पुलिस को परिजनों ने बताया था कि दोनों लड़कियां 11 जनवरी को आधार कार्ड को दुरुस्त कराने के लिए अपने घर से कांटा टोली चौक स्थित मंगल टावर गई थी।दोपहर एक बजे आधार कार्ड दुरुस्त कराने के बाद दोनों एक ऑटो से हिंदपीढ़ी स्थित अपने घर जाने के लिए निकलीं। लेकिन ऑटो चालक दूसरे रास्ते पर ले जाने लगा। जिस पर दोनों लड़कियों को संदेह हुआ, तो उसने अपने पिता को फोनकर घटना की जानकारी दी। लेकिन बातचीत के दौरान ही ऑटो चालक ने उन से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद दोनों लड़कियां से उनकी बातचीत नहीं हुई।

राज्य सरकार के मंत्री इरफान अंसारी सहित कई लोग लड़कियों के घर उनके परिजनों से मिलने पहुंचे । मंत्री ने कहा था कि सीएम हेमंत सोरेन खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular