खलारी उत्खनन विभाग वर्कशॉप डकरा में बुधवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। जहां उत्खनन विभाग डकरा से सेवानिवृत्ति हुए फिटर पद कार्यरत कैला तुरी एवं ईपी मजदूर फौदार राम रजवार को भावभीनी विदाई दी गई। मौके पर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उनके कामों का सरहना किया गया। इस मौके पर सुरक्षा अधिकारी प्रतिक दास, प्रोजेक्ट इंजीनियर अजीत कुमार सिंह, वर्कशॉप इंचार्ज तमशील अहमद, कमल गोगवानी, मुमताज अहमद, मंगल सिंह, हलीम खान, टोपा महतो, महेंद्र राम, बांकेलाल, बिरजू महतो, रितु देवी, मोहिनी देवी, तिलेश्वरी कुमारी, उगरी देवी, प्रकाश, सनी महतो, युगा मुंडा, उमाशंकर सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।