Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भप्रजापति समाज का मिलन सह वनभोज समारोह का आयोजन

प्रजापति समाज का मिलन सह वनभोज समारोह का आयोजन

गिरिडीह : झारखंड प्रजापति महासंघ गिरिडीह के द्वारा दुखहरण नाथ मंदिर के पीछे खुले मैदान में नववर्ष मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में. महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देव नारायण प्रजापति ,जिला अध्यक्ष दीपक पंडित, प्रदेश महामंत्री ईश्वर चंद प्रजापति,प्रदेश प्रवक्ता विक्रम महतो,संगठन मंत्री पप्पू पंडित समेत अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दिप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मिलन समारोह में  भजन गायक सह शिक्षक युगल किशोर पंडित के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया और जाति समाज के छोटे बच्चियों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया है। समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक पंडित ने कहा कि हमारे समाज में जिस तरह से लोगो में एकजुटता सामने आ रही है निश्चित रूप से आने वाले समय में हमारा समाज नई झारखंड में अहम भुमिका निभायेगा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष देव नारायण प्रजापति ने कहा कि

अब वो समय आ गया है हम सभी समाज के लोग एकजुटता का मिशाल देते हुए राजनितिक में अपनी भुमिका  सुनिश्चित करने का प्रयास रहेगा। तभी समाज का विकास संभव है। मौके पर कुम्हार जाति समाज के जिला सचिव रामेश्वर पंडित,भोला पंडित, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश पंडित,जिला संरक्षक डा प्रसादी पंडित,फागु पंडित,जिला युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजेश पंडित, सुरेन्द्र पंडित,राजेश कुमार,दुखन पंडित, जय प्रकाश पंडित,जागेश्वर पंडित,रोहन पंडित, वासुदेव पंडित,त्रिलोकी पंडित,सुखदेव पंडित,शोला प्रजापति, शंभू पंडित,रानी देवी,सरोज देवी, सावित्री देवी,पिंकी देवी, सरस्वती देवी,आरती देवी,निशा देवी समेत सैकड़ों जाति समाज के लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular