Wednesday, February 5, 2025
Homeखबर स्तम्भडीसी ऑफिस परिसर में वृक्षारोपण किया गया

डीसी ऑफिस परिसर में वृक्षारोपण किया गया

गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पर्यावरण संरक्षण को लेकर शनिवार को  पपरवाटांड स्थित डीसी ऑफिस परिसर में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा के स्पीकर रवींद्रनाथ महतो उपस्थित थे। सबसे पहले स्पीकर का स्वागत डीसी नमन प्रियेश लकड़ा समेत अन्य आला अधिकारी ने बुके देकर किया। इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर कई पौधे लगाए गए। इस बाबत स्पीकर श्री महतो ने कहा कि आज का दिन बड़ा ही गौरव का दिन है। झारखंड के आंदोलनकारी नेता दिशुम गुरु शिबू सोरेन की जयंती है। जिसे हम सभी झारखंड के लोग मना रहे हैं और उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना करते है। साथ ही पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए पौधा रोपण किया गया। डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत कई तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसी में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम भी शामिल है। मौके पर डीटीओ शैलेश प्रसाद,MVI इरफान अहमद, DSO गुलाम समदानी कल्याण पदाधिकारी जयप्रकाश मेहरा अन्य पुलिस अधिकारी यातायात पुलिस सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular