गिरिडीह एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट ने समाज को शिक्षित करने का बीड़ा उठाया है. बहुत जल्द गिरिडीह के प्रतिभाशाली युवको को निखारने के लिए ट्रस्ट शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाला है. शनिवार को गिरिडीह एजुकेशन वेलफेयर ट्रस्ट ने एक कार्यक्रम आयोजित कर इसका खुलासा किया है. कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में झारखण्ड विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवा समाजसेवी शाहिद खान ने बताया कि गिरिडीह शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफ़ी पिछड़ा है लिहाजा उन्होंने एक ट्रस्ट बनाकर यहाँ के युवाओ को निखारने का प्रयास करेंगे. ट्रस्ट का भावी योजना है कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में यहाँ के युवाओ को शिक्षित करेंगे. इसके लिए समाज के सभी लोगो को आगे आने की जरुरत है. इस मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा कि ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र है जो इस तरह का कदम उठा रहे है. ट्रस्ट का सोच काफ़ी बढ़िया है जरुरत पड़ने पर सरकार भी ट्रस्ट का साथ देगी. कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता साजिद महमूद ने किया, कौशिक सर,बीएसपी के नेता मधुपुर के सलीम खान, जावेद खान एजाज अख्तर चांद खान परवेज अंसारी समेत शहर के कई प्रबुद्ध लोग मौजूद थे |