गिद्धौर थाना क्षेत्र के पांडेयटांड़ बरटा सड़क में एक अज्ञात बाइक ने ग्रामीण को टक्कर मार कर फरार हो गया। इस घटना में ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया। घायल ग्रामीण पांडेयटांड़ के सोनू राम के पुत्र सुखलाल राम बताया जा रहा है। बताया जाता है कि सुखलाल राम किसी कार्य को लेकर सोमवार देर शाम को गिद्धौर आ रहा था। इसी क्रम में किसी अज्ञात बाइक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे करीब 20 फीट गहरा खेत में जा गिरा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दिया। इसके पश्चात घायल को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां बेहतर इलाज कर घर भेज दिया गया।