गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को परिवार नियोजन के तहत शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में 12 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया।महिलाओं का बंध्याकरण चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया। बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में प्रत्येक मंगलवार को बंध्याकरण शिविर आयोजित किया जाएगा। बंध्याकरण करने को लेकर गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश सहिया दीदी, सहिया साथी एवं एएनएम जीएनएम को दिया गया।