Tuesday, January 13, 2026
Homeखबर स्तम्भनवजातों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा एसएनसीयू

नवजातों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा एसएनसीयू

नवजातों के लिए जीवनदायिनी साबित हो रहा एसएनसीयू डॉ आशीष कुमार

चतरा में गरीबी व पैसे के अभाव में समय से पहले जन्मे बच्चों में ज्यादातर नवजात काल के आगोश में समा रहे थे। कोख सूनी होने के बाद मां अपनी जिंदगी की जंग हार जाती थी, लेकिन जिला चिकित्सालय में स्थापित एसएनसीयू वार्ड नवजात को सांस देने के साथ सेहतमंद बना रहा है। इससे मृत्यु दर में भी कमी आई है। आंकड़ों के मुताबिक एक हजार शिशुओं पर 90 मौत की जगह अब यह संख्या घटकर 35 पर आ गई है। 12 बेड के एसएनसीयू वार्ड में प्रति माह 70-75 नवजातों को भर्ती किया जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular