Saturday, July 12, 2025
Homeखबर स्तम्भजिले भर में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया जा रहा...

जिले भर में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा अभियान

उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

वाहन जांच व ड्रिंक एंड ड्राइव के विरुद्ध भी चलाया जा रहा है अभियान

चतरा: 01 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक पूरे भारत वर्ष में  सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इसी के आलोक में  जिले में भी व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, आमजनों  को सड़क सुरक्षा नियमों का अक्षरशः अनुपालन कराने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत आज समाहरणालय परिसर से उपायुक्त श्री रमेश घोलप द्वारा जागरूकता रथ को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घूम – घूम कर आमजनों को जागरूक करने का कार्य करेगी। इसके अलावे जिले भर में व्यापक जांच अभियान, ड्रिंक एंड ड्राइव, विभिन्न तरह के जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे है। हरि झंडी दिखाने के दौरान अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वैभव सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी, रोड सेफ्टी मैनेजर अमित कंसल समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular