सिमरिया : प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने शुक्रवार को प्रखंड के सभी पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर आदिम जनजातियों को रोजगार सृजन से जोड़ने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि प्रखंड में कई जगह पर बिरहोर परिवार निवास करते हैं। परंतु उनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति ऊपर नहीं उठ पा रही है। इसलिए फिलहाल 16 लाभुकों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से जोड़ने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने सभी संबंधित पंचायत सचिवों को लाभुकों को लाभ दिलवाने से संबंधित सभी आवश्यक कागजातों को लगकर पूर्ण करवाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इसके तहत वैसे योग्य और काम करने लायक बिरहोरों को ऋण मुहैया करवाया जाएगा। साथ ही जो युवक वाहन चलाना जानते हो उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर ट्रैक्टर, बोलेरो सहित अन्य वाहन भी रोजगार के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे।