बिहार के पूर्व सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के चीफ लालू प्रसाद यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी का जन्मदिन बेहद प्यारे अंदाज में मनाया | लालू ने पत्नी राबड़ी के जन्मदिन की सुबह उन्हें लाल गुलाब का फूल भेंट किया | इस शानदार पल की तस्वीरें राबड़ी देवी ने खुद अपने सोशल मीडिया (X) अकाउंट से शेयर की हैं |
राबड़ी देवी ने बुधवार को अपना बर्थडे मनाया। सुबह से ही राबड़ी आवास पर राजद के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता लगातार पहुंचते रहे।कार्यकर्ता अपने साथ फूल, मिठाई लेकर पहुंचते रहे। राबड़ी देवी से मिलकर उन्हें जन्मदिन और नये साल की बधाई दी।