नए साल के पहले दिन दिलजीत दोसांझ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और इसे 2025 की शानदार शुरुआत बताया है। उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपनी खुशी का इजहार किया है।
प्रधानमंत्री मोदी वीडियो में दिलजीत को कह रहे हैं कि हिंदुस्तान के गांव का एक लड़का जब दुनिया में नाम रोशन करता है तो अच्छा लगता है। पीएम मोदी आगे यह भी कहते हैं कि आपका नाम दिलजीत है और आप सब का दिल जीतते जा रहे हैं।
पिछले दिनों दिलजीत कई अलग-अलग वजहों से चर्चा में रहे। एक तो देशभर में उनके कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी की काफी चर्चा हुई| दिलजीत कहते हैं- ‘हम पढ़ते थे कि मेरा भारत महान, जब मैं घूमा पूरा भारत तो मुझे पता चला कि ये क्यों कहते हैं कि मेरा भारत महान।’ फिर पीएम मोदी ने कहा- ‘सचमुच में भारत की विशालता इसकी शक्ति है। हम एक वाइब्रेंट सोसाइटी हैं।’ दोनों के बीच लंबी बातचीत होती है और इसके बाद दिलजीत पीएम मोदी के लिए गाना भी गाते हैं और पीएम मोदी थाप देते हैं।