गिरिडीह : वैसे तो नये साल के मौके पर गिरिडीह जिले के उसरी फॉल और खंडोली में हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचते हैं | यहां कई जिलों से लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं | इसी तरह शहरी क्षेत्र में बनखंजो स्थित क्रिश्चियन हिल में भी नये साल के मौके पर सैकड़ों की संख्या में सैलानियों की भीड़ उमड़ती है | एक जनवरी के दिन यहां मेला सा नजारा देखने को मिलता है | हरे-भरे जंगलों और नदी के बीच अवस्थित क्रिश्चियन हिल पर लोग चढ़ते और खूब मस्ती करते हैं | दरअसल गिरिडीह से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित है बनखंजो पहाड़, जो पिकनिक स्पॉट के रूप में उभरा हुआ है | यहां क्रिश्चियन हिल के नाम से प्रसिद्ध है यह पिकनिक स्पॉट | नये साल के मौके पर लाखों सैलानी यहां पिकनिक मनाने, घूमने-फिरने आते है | लेकिन विडंबना इस बात की है कि यह क्षेत्र आज भी उपेक्षित है | सरकार की और से इस क्षेत्र को विकसित नहीं किया गया है | स्थानीय पर्यटक दारा हाज़रा का कहना है कि क्रिश्चियन हिल को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने की जरुरत है | यहाँ दिसंबर से जनवरी माह तक लोगो की बड़ी भीड़ उमड़ती है | जिला प्रशासन को चाहिए कि जिस तरह खंडोली और उसरी फॉल को विकसित करने के लिए डीपीआर बनाकर सरकार के पास भेजा जा रहा है उसी प्रकार क्रिश्चियन हिल पर जिला प्रशासन को गंभीरता दिखाने की जरुरत है वही समाजसेवी लड्डू खान और पप्पू खान ने पर्यटन मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू से क्रिश्चियन हिल को पर्यटन स्थल घोषित कर सौंदर्य करण करवाने का मांग किया ताकि शहरी क्षेत्र के लोगों को एक बेहतर पिकनिक स्पॉट मिल सके।