Tuesday, January 13, 2026
Homeखबर स्तम्भखंडोली डैम का निरीक्षण खेलकूद एवं पर्यटन मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू...

खंडोली डैम का निरीक्षण खेलकूद एवं पर्यटन मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू ने किया

गिरिडीह के पर्यटक स्थल में सुमार खंडोली डैम का निरीक्षण मंगलवार को खेलकूद एवं पर्यटन मंत्री  सुदीब्य कुमार सोनू ने किया। यहां के अलावे टुंडी रोड स्थित वाटर फॉल का भी निरीक्षण किया। मौके पर SP डॉक्टर विमल कुमार नगर थाना प्रभारी शैलेश कुमार मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो मौजूद थे। इस मौके पर मंत्री ने सैलानियों की सुविधा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पार्किंग आदि का निरीक्षण किया। किसी प्रकार सैलानियों की कोई परेशानी ना हो इसको लेकर पुलिस अधीक्षक को खास निर्देश दिया। इस अवसर पर खंडोली पर्यटक स्थल में मंत्री का स्वागत बुके और पुष्प गुच्छ देकर किया गया। मंत्री सुदीब्य कुमार सोनू ने बताया कि वाटरफॉल में सैलानियों की सुरक्षा को लेकर 35 वॉलिंटियर्स और 35 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। इसी तरह से खंडोली पर्यटक क्षेत्र में चूंकि इसका दायरा बड़ा है इसको ध्यान में रखते हुए यहां भी 35 जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि कौन से अन्य उपायों को लेकर भी निरीक्षण किया गया है और कई निर्देश भी दिए गए हैं। इन्होंने  मीडिया के माध्यम से सभी झारखंड वासियों को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के साल के अंतिम दिन और कल के नए साल को सभी बेहतर तरीके से मनाए। इन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि कोई ऐसी अप्रिय घटना ना घटे जिससे नए साल में लोगों को दुखी महसूस होना पड़े उसको ध्यान में रखते हुए नए साल का जश्न मनाएं। एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि दोनों पर्यटक स्थलों पर आज हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे हुए हैं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस पूरी तरह से सचेत है ब्रेकेडिंग करवाई गई है पार्किंग की अलग व्यवस्था करवाई गई है। साथ ही प्रेट्रोलिंग भी लगातार करवाया जा रहा है ताकि चैन स्केचिंग और छेड़छाड़ जैसी घटना ना हो सके। पुलिस अधीक्षक ने भी सभी को नए साल की शुभकामनाएं दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular