Friday, July 11, 2025
Homeखबर स्तम्भचार साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

चार साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

गिरिडीह : गांडेय थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से सटे जंगल में साइबर अपराध करते चार साइबर अपराधियों को साईबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को  पुराना पुलिस लाइन स्थित कार्यालय से प्रेस वार्ता कर साइबर डीएसपी आबिद खा ने इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी में अफजल अंसारी, मोहम्मद शमीम, मनीर अंसारी ओर मोहम्मद रयूफ अंसारी शामिल है। ये सभी अहिल्यापुर और गांडेय थाना का निवासी है। पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाइल फोन और 20 सिम को भी बरामद किया है। इस बाबत साइबर डीएसपी आबिद खा ने बताया कि बीते कल पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि गांडेय थाना क्षेत्र के गांडेय कारोडीह जाने वाली पक्की सड़क के किनारे जंगल में कुछ साइबर अपराधी झाड़ी में छुपकर साइबर अपराध कर रहे हैं सूचना के आलोक में टीम गठित कर उक्त स्थल पर पहुंच कर चारों साइबर अपराधियों को साइबर अपराध करते रंगे हाथ दबोचा गया। साइबर डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी द्वारा गूगल पर कोरियर सर्विस का कस्टमर सपोर्ट ऑफिस में अपने फर्जी मोबाइल नंबरों को पंच करके कोरियर को रिफंड करने को लेकर फोन करने वाले व्यक्ति को अपने जाल में फंसा कर ठगी करता था वही एयरटेल पेमेंट बैंक का ऑफिसर बनाकर केवाईसी अपडेट के नाम पर जानकारी प्राप्त कर मोबाइल को हैक कर खाते से पैसे उड़ा लेता था। इस टीम में साइबर डीएसपी के साथ-साथ साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार संजय मुखियार गजेंद्र कुमार सोनू कुमार रणधीर कुमार और अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular