राजधानी रांची का vip मार्ग हरमू बायपास, रातू रोड चौक गौशाला कटिंग के पास जुपिटर स्कूटी में अचानक आग लग गई | धुर्वा से रातू रोड चौक की तरफ जा रही लड़की के गाड़ी पर रोड में चल रहे लोगों की नजर जब गाड़ी से निकल रही धुएं पर पड़ी तो स्कूटी सवार लड़की को सचेत किया गया जैसे ही लड़की ने स्कूटी को सड़क के किनारे रोका अचानक से ही स्कूटी में आग लग गई | और स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लड़की के द्वारा संबंधित स्थानीय थाना सुखदेव नगर में सूचना दी गई |