गिरिडीह : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले चेताडीह गृह सुरक्षा वाहिनी कार्यालय के समक्ष गृह रक्षकों की एक आवश्यक बैठक सोमवार को दस बजे किया गया। इस मौके पर ऐसे गृह रक्षक जिनकी सेवा डेढ़ साल 2 साल बचा हुआ है और उन्हें सेवा मुक्त करने से संबंधित आदेश जिला समादेष्टा पदाधिकारी के द्वारा जारी किया गया है उसके प्रति नाराज़गी व्यक्त किया गया। इस मौके पर महानिदेशक सह महा समादेष्टा पदाधिकारी गृह रक्षा वाहिनी रांची कार्यालय को पत्र लिखा गया। बताया गया कि 20 नवंबर 1984 को हम सभी की नियुक्ति हुई थी लेकिन 60 साल से पूर्व सेवानिवृत करने से संबंधित आदेश जारी किया गया है जो गलत है। पत्र में बहाली से अभी तक किए गए कार्यों के बारे में भी बताया गया और 60 वर्ष के पहले सेवानिवृत्त से संबंधित जो आदेश जारी किया गया है उसे रद्द करने की मांग की गई है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि 1984 में बहाल हुए गृह रक्षकों के उम्र सत्यापन को लेकर जिला समादेष्टा कार्यालय से आदेश जारी किया गया था इसके बाद सभी गृह रक्षको के द्वारा 15 दिसंबर तक जन्म प्रमाण पत्र और शैक्षणिक प्रमाण पत्र उम्र सत्यापन को लेकर जमा किया था। इसके बावजूद यहां के जिला समादेष्टा पदाधिकारी रवि कुजूर द्वारा जिनका कार्यकाल अभी बचा हुआ है उन सभी का सेवा मुक्त 31 दिसंबर के बाद करने का आदेश जारी कर दिया है जो पूरी तरह से गलत है और हम सभी इसका विरोध करते हैं। बताया कि रवि कुजूर पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और कई जिला में पैसों की उगाही कर चुका है इनके ऊपर मामला भी दर्ज है। इन्होंने वरीय अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि हम सबों के उम्र के हिसाब से सेवा बहाल जारी रहे और रवि कुजूर के ऊपर कारवाई हो इसकी मांग की गई। मौके पर भगवान राय मोहम्मद कलीम रामकुमार सिंह भीम राउत बालेश्वर सिंह शैलेंद्र कुमार समेत कई होमगार्ड जवान मौजूद थे।