Friday, July 11, 2025
Homeखबर स्तम्भचतरा के सभागार में जिला स्तरीय निक्षय पोषण योजना का शुभारम्भ किया...

चतरा के सभागार में जिला स्तरीय निक्षय पोषण योजना का शुभारम्भ किया गया

चतरा : जिला यक्ष्मा केंद्र,सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं सिनी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में  सिविल सर्जन परिसर स्थित कार्यालय जिला यक्ष्मा केंद्र,चतरा के सभागार में जिला स्तरीय निक्षय पोषण योजना का शुभारम्भ किया गया एवं टी0 बी0 मरीजों को पोषण टोकरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं सर्वप्रथम अतिथियों को फुल के बुके दे कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन,चतरा डॉ0 दिनेश कुमार ,विशिष्ट अतिथि जिला यक्ष्मा पदाधिकारी,चतरा डॉ0 कुमार उत्तम उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के दौरान 45  उपचारत टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत मरीजों के बीच पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया गया। विशिष्ट अतिथि ने बताया की यह कार्यक्रम प्रखण्ड स्तर पर उपचारत टीबी रोगियों के बीच अतिरिक्त पोषण सहायता के तहत मरीजों के बीच पोषण टोकरी (पोषाहार) का वितरण किया जाना हैं ओर टीबी मरीजों को समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिए। उन्हें नियमित अपने वजन, हीमोग्लोबिन, बलगम की जांच कर दवा का सेवन करना है। यक्ष्मा मरीजों को समय पर दवा का सेवन करने और सरकार द्वारा टीबी मरीजों के लिए चलाई जा रही कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि सिविल सर्जन,चतरा  के द्व्रारा कहा गया कि समय पर जांच व नियमित दवा के सेवन से टीबी को पूरी तरह से समाप्त किया जा सकता है। पोषण टोकरी में दाल, चना, गुड़, बादाम, रिफाइन शामिल हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओमप्रकाश शर्मा,सीनी संस्था के द्वारा निम्न बातों पर जानकारी दिया गया हैं। “यक्ष्मा उन्मूलन  कार्यक्रम” के अन्तर्गत सभी प्रखंडो में स्कूल एवं कॉलेजो में युवाओं के बीच यक्ष्मा उन्मूलन  कार्यक्रम पर जागरूकता पर कार्य किया जाना हैं,स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एवं जिले के कुछ पंचातयों यक्ष्मा उन्मूलन  कार्यक्रम के तहत गहन जागरूकता कार्यक्रम किया जाना हैं। कार्यक्रम में जिला यक्ष्मा केंद्र,चतरा से विक्रांत कुमार(DPC),नवीन मिश्रा,मनोज पांडेय,आलोक श्रीवास्तव अन्य यक्ष्मा कर्मी समेत यक्ष्मा रोगी व परिजन एवं सीनी संस्था से मुंतज़िर,अमरजीत उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular