Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भमंत्री के द्वारा तीन लाख की आर्थिक मदद मिला मृतक दमोदर...

मंत्री के द्वारा तीन लाख की आर्थिक मदद मिला मृतक दमोदर यादव के परिजनों को

गिरिडीह : बीते दिनों दामोदर यादव की हत्या मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चिलगा में अपराधियों ने चाकू बाजी घटना का अंजाम दिए थे जिससे इलाज के दौरान दामोदर यादव की मौत हो गई थी वही दामोदर यादव के परिजनो से मिलने पहुचे नगर विकास व पर्यटन मंत्री सुदिब्य कुमार सोनू और परिवार को सांत्वना दिया वहीँ इस दौरान झामुमो संघठन की और से पीड़ित परिवार को 50 हजार रूपये की आर्थिक मदद और सीसीएल के और से ढाई लाख की मदद किया. तथा मंत्री के आश्वासत किया गया की मृतक के परिजनों को अम्बेडकर आवास, बच्ची की पढ़ाई का खर्च और उनके बेटे का नौकरी आदि का भरोसा दिलाया गया. मौक़े पर तमाम लोग उपस्थित रहे वहीँ मंत्री जी को गर्मीणों के द्वारा धन्यवाद दिया गया

RELATED ARTICLES

Most Popular