Friday, December 27, 2024
Homeखबर स्तम्भविधायक जयराम महतो के ऊपर चोरी और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने...

विधायक जयराम महतो के ऊपर चोरी और सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने के आरोप में चंद्रपुरा थाने में एफआईआर दर्ज

डुमरी विधायक जयराम महतो पर चोरी और कब्जा का मुकदमा दर्ज हुआ है | जयराम महतो पर बेरमों  सेंटर कॉलोनी के डी 02 आवास को जबरन कब्जा करने की कोशिश मैं यह मुकदमा दर्ज हुआ है| पहले विधायक समर्थक पहुँच कर घर में घुस गए बाद में समर्थन में विधायक भी पहुँच कर पुलिस से उलझ गए | बुधवार देर रात से शुरू हुआ बवाल गुरुवार तक जारी रहा | इस दौरान गुरुवार को शाम पुलिस ने बल प्रयोग कर समर्थकों को बेरमों  सेंटर कॉलोनी से खदेड़ा | साथ ही यह सूचना मिल रही है कि चंद्रपुरा थाना में विधायक जयराम महतो के साथ 60 लोगों पर चोरी और कब्जा का केस किया गया है |

RELATED ARTICLES

Most Popular