डुमरी विधायक जयराम महतो पर चोरी और कब्जा का मुकदमा दर्ज हुआ है | जयराम महतो पर बेरमों सेंटर कॉलोनी के डी 02 आवास को जबरन कब्जा करने की कोशिश मैं यह मुकदमा दर्ज हुआ है| पहले विधायक समर्थक पहुँच कर घर में घुस गए बाद में समर्थन में विधायक भी पहुँच कर पुलिस से उलझ गए | बुधवार देर रात से शुरू हुआ बवाल गुरुवार तक जारी रहा | इस दौरान गुरुवार को शाम पुलिस ने बल प्रयोग कर समर्थकों को बेरमों सेंटर कॉलोनी से खदेड़ा | साथ ही यह सूचना मिल रही है कि चंद्रपुरा थाना में विधायक जयराम महतो के साथ 60 लोगों पर चोरी और कब्जा का केस किया गया है |