हैदराबाद पुलिस ने थिएटर भगदड़ मामले में ‘पुष्पा 2’ के अभिनेता अल्लू अर्जुन को पूछताछ के लिए बुलाया है। अभिनेता जेल में एक रात बिताने के बाद फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। ऐसी खबरें आ रही है कि थोड़ी ही देर में अल्लू अर्जुन को पुलिस थाने के लिए रवाना किया जाएगा। हालांकि इसके पीछे की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है। तेलंगाना सीएम रेवंत ने भी इसके लिए अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार ठहराया। इसकी वजह से उन्हें एक रात के लिए जेल में गुजारा करना पड़ा। बता दें कि मेकर्स ने भी महिला के परिवार वालों को 50 लाख की राशि दी है। अब ऐसे में खबरें आ रही है कि अल्लू अर्जुन को एक बार फिर पुलिस स्टेशन ले जाया जाएगा।