गिरिडीह : जिला कांग्रेस की कमेटी की ओर से मंगलवार को बाबा भीमराव अंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा किया गया आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने बाबा अम्बेडकर सम्मान मार्च निकाला यह सम्मान मार्च कांग्रेस कार्यालय से से निकाला किया गया जो शहर के मुख्य मार्ग होते हुए टावर चौक पर समाप्त हुई, कार्यकर्म के पूर्व अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति के नाम के उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सोपा
सम्मान यात्रा के दौरान कांग्रेसियों ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दो इस्तीफा दो के नारे लगाते रहे। प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह कर रहे थे।
कार्यकर्म मे कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, नरेश वर्मा,अजय सिन्हा, चंद्रशेखर सिंह,ऋषिकेश मिश्रा, पुरुषोत्तम चौधरी, अहमद रजा नूरी, संतोष दास, अशोक विश्वकर्मा,अभय , आयुष सिन्हा,विमल कुमार सिंह, निरंजन राय, नागेश्वर मंडल, रणधीर चौधरी, धनंजय गोस्वामी, योगेश्वर महत्ता , प्रोफेसर मंजूर अंसारी, शब्बीर खान ,वरुण सिंह, मोहम्मद अली खान, सिकंदर, गुलाम, कपिलदेव राय, कुंदन सिंह, जुनैद आलम, निजामुद्दीन,सीताराम पासवान,प्रदीप पांडे,सुलेमान, ताराचंद दास, सरफराज, सनाउल हक, नदीम सहित कई कार्यकर्ता थे।