राष्ट्र पति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन
चतरा जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में देश के गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा लोक सभा में संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडर को लेकर जो टिपणी की गई है | उस के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने आक्रोश रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया ।यह आक्रोश रैली पोस्ट ऑफिस स्थित डा भीम राव अंबेडर की स्थापित मूर्ति के पास से विरोध प्रदर्शन करते हुए ऑफिस पहुंच कर राष्ट्र पति के ज्ञापन सौंपा गया है।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि सत्तारूढ़ दल दुर्भावना से ग्रसित हो कर विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उनकी लोक प्रियता को घटाना चाहती है और देश के लुटेरों के तरफ से ध्यान भटकना चाहती है।इस कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के जिल अध्यक्ष दुबे,अल्प संख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष हाजी कौसर, पप्पू , डा भोला,खाजा निजाम उद्दीन कर रहे थे।इस आक्रोश ओमप्रकाश पाठक रैली में सैकड़ों कांग्रेसी नेता शामिल हुए।