रांची : देशव्यापी रोजगार मेले के तहत आज रांची के धुर्वा स्थित सेंबो सीआरपीएफ कैंप में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ कैंप में आयोजित मेले में 327 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। केंद्र सरकार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय रोजगार मेले के 14 वें चरण के तहत सोमवार को रांची के धुर्वा स्थित सेंबो सीआरपीएफ कैंप में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में बतौर मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ मौजूद थे। इस मौके पर आईजी साकेत कुमार और सीआरपीएफ के डीआईजी डीएन लाल समेत कई गणमान्य लोग और रोजगार पाने वाले अभ्यर्थी मौजूद थे।