चतरा : बीते 14 दिसंबर से लापता कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह गांव के विकास यादव का शव प्रतापपुर के बामी गांव की एक युवती के शव के साथ बामी जंगल से प्रतापपुर पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया है।मृत युवती का नाम आशा देवी बताया जा रहा है।इन दोनों के लापता होने के बाद से ही पुलिस उनकी खोजबीन कर रही थी।युवक के परिजन व गांव वाले परेशान थे।मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन ने इस संबंध में बताया कि बरामद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचित किया गया है और वे शवों को पहचानने के लिए पहुंचे हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों एवं परिजनों का अलग-अलग बयान आ रहा है । परिजनों ने जहां हत्या का कारण अफीम तस्करी से जोड़कर कुछ लोगों को नामजद किया गया है ।वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है।