गिरिडीह : आपराधिक योजना बनाते छह अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियो के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल के साथ एक बाइक दो मोबाइल और सिम कार्ड भी जब्त किया है। वहीं रविवार को एसपी डॉक्टर विमल कुमार, एसडीपीओ धनंजय राम और थाना प्रभारी ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दिया। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि जिन छह अपराधियों को दबोचने में पुलिस को सफलता मिला है। उसमें तीन अपराधी समीर अंसारी, मेराजुद्दीन अंसारी उर्फ राजा, फणीभूषण साहु और शिबू साहू ने कुछ दिनों पहले ही बिरनी थाना इलाके के बिराजपुर जाने वाले रास्ते में एक बाइक सवार से हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। उस घटना को अधिक दिन हुए नहीं, की शनिवार की देर रात इनके सहयोगी रेहान अंसारी और रिजवान अंसारी सभी मिलकर बिरनी थाना इलाके के बरमसिया कोडरमा मेन रोड के गुजी जंगल में किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे थे इसी दौरान एसडीपीओ धनंजय राम को गुप्त सूचना मिलने के बाद एसपीओ धनवार राजेन्द्र प्रसाद समेत तीन थाना प्रभारियों ने जंगल में छापेमारी किया। और सारे छह अपराधियों को दबोचा। पूछताछ में इन अपराधियों ने कबूला कि वो लोग एक बड़े घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में जुटे थे।