Thursday, July 10, 2025
Homeखबर स्तम्भविभिन्न दलों के लोगों ने किया पत्रकार पर हमले की निंदा, किए...

विभिन्न दलों के लोगों ने किया पत्रकार पर हमले की निंदा, किए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग

गिरिडीह के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा पर टोल कर्मियों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने के बाद पत्रकारों के साथ विभिन्न दलों के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है। जितने भी लोगों ने घटना को सुना है सभी ने इसकी निंदा की है। साथ ही उनके द्वारा भी दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का मांग किया जा रहा है।

आपको बता दें घटना के तुरंत बाद जहां नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने शुक्रवार को भुक्तभोगी पत्रकार अमरनाथ सिन्हा से सदर अस्पताल पहुंच कर मुलाकात किए। तो वहीं शनिवार की सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के घर पहुंचे और उन्होंने भी घटना को लेकर निंदा की। साथ ही उन्होंने जिला प्रशाशन को भी आड़े हाथ लिया और प्रत्यक्ष दोषियों के साथ साथ अप्रत्यक्ष रूप से जो भी दोषी है उन पर भी कार्रवाई की मांग की।

वहीं इनके अलावा बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, संसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय सिन्हा आदि ने भी पत्रकार अमरनाथ सिन्हा से मुलाकात कर घटना की कड़ी निंदा की। साथ ही सभी ने प्रशाशन से दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने का मांग किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular