Sunday, December 22, 2024
Homeखबर स्तम्भक्या आपको पता है भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख? नहीं, तो जानें कब...

क्या आपको पता है भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख? नहीं, तो जानें कब होगा महामुकाबला

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। जल्दी ही आपको देखने को मिलेगा रोमांच से भरा भारत और पाकिस्तान का मैच। तो कमर कस लें इस रोमांचक मुकाबले के लिये। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला या तो कोलंबो में या दुबई में खेला जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गुरुवार को हाईब्रिड मॉडल की पुष्टि कि है, जिसमें भारत अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगा। ऐसा माना जा रहा है कि 2027 तक यही कहानी रहेगी। भारत और पाकिस्तान दोनों देश अपने मैच किसी और देश में खेलेंगे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी का फैसला गुरुवार को सामने आ गया। दरअसल टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। भारत अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।गुरुवार को आईसीसी का यह फैसला सामने आया है, हालांकि आईसीसी की मीटिंग पहले ही आयोजित कर ली गई थी। लेकिन फैसला आईसीसी की ओर से नहीं सुनाया गया था। बता दें कि वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 भारत में खेला जाएगा। इसके साथ ही T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में आयोजित होना है। ऐसे में पाकिस्तान टीम अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है।

 

 

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular