Tuesday, August 26, 2025
Homeक्राइमजम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में 5 आतंकी ढेर

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है।ये कामयाबी कुलगाम जिले के बेहिबाग क्षेत्र स्थित कद्देर गांव में मिली। गुरुवार तड़के सुबह सुरक्षाबलों और दहशतगर्दों के बीच मुठभेड़ शुरू हुआ। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 दहशतगर्दों को मार गिराया है। तलाशी अभियान जोड़शोर से जारी है। कई और आतंकियों के होने कि बात बताई जा रही है। 

ज्ञात हो कि  इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एक ऑपरेशन पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने शुरू किया।

सेना के चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है। बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना ने कुलगाम में एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। संदिग्ध गतिविधि देखी गई। आतंकवादियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके जवाब में सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular