Homeखबर स्तम्भWinter Fashion Tips: सर्दियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो पढ़ें
Winter Fashion Tips: सर्दियों में दिखना चाहती हैं स्टाइलिश, तो पढ़ें
रांची- सर्दियों में ठंड इतनी पड़ रही है कि लोग घर में रजाई के अंदर रहना पसंद कर रहे है। ऐसे में अगर कुछ जरुरी हो और आपको घर से निकलना पड़े या आप काम पर जाते है तो भी आपको घर से निकलना है तब आप इस सर्दी में कैसे स्टाइलिश दिखेंगे? ये एक बड़ा चैलेंज होता है। ऐसे में अगर आप भी इस विंटर में खुद को ठंड से बचाने के साथ ही फैशनेबल भी दिखाना चाहते हैं तो इन टिप्स के जरिए खुद को स्टाइलिश रख सकती हैं।
विंटर जैकेट का सही चुनाव
सिर्दियों में आपको सबसे ज्यादा जुरूरत गर्म जैकेट का होता है।ये अगर स्टाईलिश हो तो क्या कहने आप बस सही चुनाव कर घर में ले आए और पहन कर पाहर निकलें। लेकिन कई बार गर्म जैकेट स्टाइलिश तो होता है पर भारी और बड़ी भी होती है। ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसी ही कोई जैकेट मौजूद है, तो आप एक बेल्ट की मदद से इस जैकेट को पहनकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
स्टाइलिश दिखने के लिए स्कर्ट और ड्रेस का करें उपयोग
विंटर सीजन में आपको स्टाइलिश दिखना है तो स्कर्ट और ड्रेसेस को कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप स्कर्ट और ड्रेसे के नीचे टाइट्स पहन सकती हैं, ताकि आप ठंड से भी बच सकें और स्टाइलिश भी दिख सकते है। आप चाहें तो न्यूड शेड्स ( न्यूड शेड का मतलब है, भूरे और सफ़ेद रंग के मिश्रण से मिलने वाली हल्की छाया से है यह रंग बेज के करीब होता है न्यूड शब्द का इस्तेमाल फैशन और समाज में किया जाता है ) के टाइट्स का चयन कर सकती हैं।
थर्मल वियर
ठंड में सबसे जरुरी है अपने आप को गर्म रखना। ऐसे में हर कोई थर्मल वियर बहनना चाहता है।बस करना कुछ नहीं है थर्मल वियर बहनने के बाद उसके ऊपर कुछ भी आसानी से पहन सकते है जिससे आप ना सिर्फ ठंड से बचेंगी बल्कि स्टाइलिश भी दिखेंगी।
सही ज्वेलरी का करें चुनाव
अपने आउटफिट के साथ ही स्टाइलिश दिखने के लिए सही ज्वेलरी का चुनाव करना भी काफी जरूरी है। ऐसे में अगर आप भी विंटर सीजन में खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो अपने अटायर के मुताबिक सही ज्वेलरी कैरी करें।
सही बूट्स का चुनाव करें
विंटर में स्टाइलिश दिखने के लिए आप विंटर बूट्स कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप एंकल लेंथ बूट्स, नी-हाई बूट्स, थाई हाई बूट्स आदि का चुनाव कर सकते हैं।जिसको जब आप पहन कर निकलेंगी तो चार चांद लग जाएगा।
फ़र जैकेट
फ़र जैकेट नरम, गर्म, और आरामदायक होती है। यह हर आउटफ़िट के साथ अच्छी लगती है।
स्वेटर ड्रेस
स्वेटर ड्रेस कंफ़र्ट और स्टाइल का मिश्रण है। इसे लेगिंग्स, स्नीकर्स, या बूट्स के साथ पहना जा सकता है।
रैप ड्रेस
सर्दियों में रैप ड्रेस भी पहनी जा सकती है। इसे हील्स के साथ पहना जा सकता है।
ऊनी स्वेटर
ऊनी स्वेटर पहनने में काफ़ी आरामदायक होता है। इसे जींस या पैंट के साथ पहना जा सकता है।