भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट का मैच ड्रॉ हो गया है। बारिश होने के कारण यह मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया है इसके पहले खराब रोशनी की वजह से मैच को रोक दिया गया था। गाबा के ऊपर काले बादल मंडरा रहे हैं। जिसको देखते हुए टी ब्रेक का ऐलान कर दिया गया था।275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने बिना विकेट गंवाए आठ रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल चार-चार रन बनाकर क्रीज पर थे। ऑस्ट्रेलिया ने 89/7 के स्कोर पर अपनी दूसरी पारी घोषित की थी।
ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। गाबा टेस्ट का आज पांचवां और आखिरी दिन है। ज्ञात हो कि भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की पहली पारी 260 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा है।