पौष मास 2024 : हिंदू धर्म में सभी माह का अपना विशेष महत्व है | हिंदू कैलेंडर के दसवें महीने को पौष माह कहा जाता है | हिंदू धर्म में पौष महीने का बेहद महत्व होता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल पौष महीने की शुरुआत 16 दिसंबर से 13 जनवरी तक रहेगा।
पौष महीने में मांगलिक कार्य जैसे शादी-ब्याह, गृह प्रवेश, मुंडन आदि नहीं किए जाते हैं। इस महीने में सूर्य धनु राशि में होते हैं, जिसे खरमास कहा जाता है। ज्योतिष के अनुसार, खरमास में शुभ कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है। हालांकि, इस महीने में आध्यात्मिक कार्यों, हवन, पूजा-पाठ या किसी तीर्थ स्थल की यात्रा करना शुभ माना गया है।
ऐसी मान्यता है कि इस महीने सूर्य ग्यारह हजार रश्मियों के साथ व्यक्ति को उर्जा और स्वास्थ्य प्रदान करता है. पौष मास में अगर सूर्य की नियमित उपासना की जाए तो वर्षभर व्यक्ति स्वस्थ्य और संपन्न रहेगा.इस माह में रविवार को सूर्य देव को जल चढ़ाएं। तांबे के बर्तन में जल, लाल चंदन और लाल फूल डालकर सूर्यदेव को अर्घ्य दें। सूर्य मंत्र ‘ऊं सूर्याय नम:’ का जाप करें।