रांची : साइबर क्राइम के नए नए किस्से अक्सर खबरों में सुनने को मिल ही जाते है लेकिन अब साइबर ठगों ने सीधे देश की राष्ट्रपति माननीय द्रोपदी मुर्मू के नाम फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का काम चालू कर दिया है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमे हज़ारीबाग के बड़कागांव निवासी फेसबुक यूजर मंटु सोनी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम के फेसबुक आईडी से कुछ दिन पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट आया। राष्ट्रपति के नाम एवं फोटो लगे फेसबुक प्रोफाइल के स्टोरी में लिखा गया कि जय हिंद. कैसे हैं आप ? मैं फेसबुक का प्रयोग बहुत कम करती हूं, आप अपना व्हाट्सएप नंबर दीजिए।
इसके बाद यूजर मंटु सोनी ने अपना नंबर लिखा। कुछ घंटे बाद फेसबुक मैसेंजर में यह मैसेज आया कि हमने आपका नंबर सेव कर लिया है और आपको व्हाट्सएप पर कोड भेजा है, जो आपके व्हाट्सएप में गया है. जल्दी से 6 अंक का कोड बताइए. इसके बाद यूजर मंटु सोनी ने राष्ट्रपति भवन, झारखंड पुलिस और रांची पुलिस के साथ सीआईडी विभाग, झारखंड को टैग करते हुए एक ट्विट शेयर किया जिसके बाद रांची पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए हरकत में आ गयी और अब आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
