Tuesday, August 26, 2025
Homeभारत'पुष्पा 2' कमाई भी नहीं झुकेगा, 800 करोड़ रुपये के क्लब में...

‘पुष्पा 2’ कमाई भी नहीं झुकेगा, 800 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल

फिल्म ‘पुष्पा 2’ दिन प्रतिदिन नए नए रिकोर्ड बना रही है। इस फिल्म ने घरेलू सहित वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है। ‘पुष्पा 2’ अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।दस दिन हो गए है इस फिल्म के रिलीज को और ये फिल्म 800 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने अब तक 824.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

ज्ञात हो कि इस फिल्म को सुकुमार ने निर्देशन किया है। अल्लू अर्जुन और फहद फासिल इसके मुख्य कलाकार है। एक नजर डालते है इस फिल्म के प्रतिदिन के कमाई पर…

 

पुष्पा 2 कलेक्शन (दिन अनुसार) कमाई (करोड़ रुपये में)
पहला दिन (पेड प्रीव्यू मिलाकर) 175.1
दूसरा दिन  93.8
तीसरा दिन 119.25 
चौथा दिन  141.05
पांचवां दिन  64.45
छठा दिन 51.55
सातवां दिन  43.35
आठवां दिन 37.45
नौवां दिन  36.4
दसवां दिन  62.3
टोटल  824.5

 

वहीं ‘पुष्पा 2’ ने इस साल सबसे अधिक कमाई करने ‘स्त्री 2’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ तक को पछाड़ चुकी है। बता दें कि ‘कल्कि’ ने 293.13 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं ‘भूल भुलैया 2’ ने 259.95 करोड़ और ‘सिंघम अगेन’ ने 247.78 करोड़ की कमाई की।

RELATED ARTICLES

Most Popular