बगोदर : दो दर्जन हाथियों के झुंड थाना क्षेत्र के अटका में हाथियों ने उत्पात मचाया. जिसमें भारी किसानों को भारी छती पहुंचाने कि खबर है. बताया जाता है कि एक होटल को पूरी तरह से झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। साथ ही होटल में रखे अनाज भी चट कर गए। इतना ही नहीं हाथियों ने पास खेतों में लगे गन्ना, आलू और धान की तैयार फसल को रौंद डाला है। साथ ही खेत में लगे लहसुन, गोभी, टमाटर, बीन्स, बैगन, प्याज आदि को भी नुकसान पहुंचाया है। साथ ही कई घरों के बाउंड्री वॉल को भी धवस्त किया है.
हालांकि हाथियों के झुंड के आने के खबर के बाद वन विभाग हरकत में आई और हाथियों को खदेड़ने जुट गई . देर रात तक हाथियों के झुंड को खरीदने में वन विभाग की टीम लगी रही. बताया जाता है कि हाथियों के झुंड ने किसानों ग्रामीणों का लगभग 1 लाख तक का नुकसान पहुंचा है. हाथियों के झुंड को खरीदने में वन विभाग की टीम में शामिल डिलो रविदास, सरफराज़, विष्णु राय आदि देर रात तक मशक्कत करते रहे.