Ranchi : झारखंड में मंत्रिमंडल विस्तार के लिए राजभवन में आज को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. हेमंत सोरेन द्वारा 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लिये जाने के बाद 4 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम की आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गयी थी.
राजभवन की ओर से जारी सूचना में बताया गया था कि 5 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से राजभवन के अशोक उद्यान में मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा. कांग्रेस से नेहा शिल्पी, राधाकृष्ण किशोर, दीपिका पांडेय सिंह और इरफान अंसारी, झामुमो से चमरा लिंडा, सुदिव्य कुमार सोनू, योगेंद्र महतो, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, हफीजुल हसन और राजद से संजय यादव मंत्री पद की शपथ लेंगे