Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भरूट लिखकर टाउन में चलेंगे ई-रिक्शा और टेंपो : ट्रैफिक प्रभारी 

रूट लिखकर टाउन में चलेंगे ई-रिक्शा और टेंपो : ट्रैफिक प्रभारी 

पलामू : ई-रिक्शा और टेंपो को लेकर दो माह पूर्व लिए गए निर्णय और दिए गए निर्देश का अनुपालन तेजी से कराने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। बुधवार को इस सिलसिले में डालटनगंज के कोयल पुल से सटे सद्वीक चौक के समीप टेंपो स्टैंड के पास सघन जांच अभियान चलाया गया। चार पहिया,दोपहिया और टेंपो एवं ई-रिक्शा सवारी गाड़ी की जांच की गयी। इस दौरान 16 बाइक जब्त किए गए।

चैनपुर-शाहपुर की तरफ से आने वाले सभी टेंपो सवारी गाड़ी और ई रिक्शा को कोयल पुल के पास बस-टेंपो स्टैंड के पास रोका गया। पूर्व में इस रूट के सभी टेंपो सवारी गाड़ी को इसी स्टैंड में लगाने के लिए निर्देश दिया गया था। फिर वहां से रेलवे स्टेशन, सद्वीक चौक, बस स्टैंड, हॉस्पिटल चौक के लिए दूसरी गाड़ियां मिलेंगी।

सभी टेंपो चालकों को समझाया गया और हिदायत दी गयी कि लोग अपने-अपने टेंपो पर पूर्व में जो निर्धारित रूट बनाया गया है, उसके हिसाब से जगह का नाम अवश्य लिखें और उस रूट में ही चले। नियम को पूरी कड़ाई से लागू कराया गया। इस बात की सूचना टेंपो स्टैंड के अध्यक्ष एवं उनके सदस्यों को दो माह से दी जा रही थी, लेकिन इस पर किसी ने विचार नहीं किया। इसलिए मजबूर होकर यातायात पुलिस ने यह कदम उठायी।

RELATED ARTICLES

Most Popular