जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार झारखंड की कमान संभाल ली है. झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
मंच पर मौजूद रहे मंच हेमंत सोरेन, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव, डीके शिवकुमार, पप्पू यादव, तेजस्वी यादव और दीपांकर भट्टाचार्य समेत अन्य दिग्गज मुख्य मंच पर मौजूद दिखें। हेमंत सोरेन के पिता और पूर्व सीएम शिबू सोरेन, मां रूपी सोरेन, कल्पना सोरेन और तेजस्वी यादव समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।